इस काम में है मोटी कमाई । There Is a Lot Of Money In This Work
अगर आप लोग अपने घर पर रहकर कोई काम धंधा शुरू करना चाहते हैं । तो आप कर सकते हैं , वह भी आप दूसरों का सामान खुद बेच कर पैसे कमाए। आप होलसेल में सामान को खरीद कर ला कर अपने खुद के दुकान पर बेच सकते हैं । और उससे आप फायदा कमा सकते हैं ,इसके लिए आपको विभिन्न प्रकार की दुकानों को जरूरत पड़ेगी । इस दुकान को आप सभी जगह खोल सकते हैं, क्योंकि कुछ दुकानें होती हैं जो एक मुख्य जगह पर ही चलती है। और कुछ दुकानें ऐसे होते हैं जो सब जगह चलती हैं, तो आप नीचे बताए गए दुकानों में से किसी एक दुकान को खोल सकते हैं। और उससे आप पैसे कमा सकते हैं -
1. कॉपी किताब का दुकान
2. सब्जी का दुकान
3. चाय का दुकान
4. ब्रेड का दुकान
5. जनरल स्टोर और
6. रेस्टोरेंट
यह सब ऐसे दुकानें हैं जो कभी बंद नहीं होता है । और हमेशा चलता रहता है ,क्योंकि इसमें सभी के रोजमर्रा की चीजें मिलते हैं । और सब के काम होते रहते हैं ,यह सब की जरूरत की चीज होती हैं, वह चाहे गरीब हो चाहे अमीर हो वह सेवन जरूर करता है। तो आप इन सब चीजों में दुकान खोल कर आप आराम से पैसे कमा सकते हैं। और दूसरों की आवश्यकता ओं की समय पर पूरा कर सकते हैं।
कॉपी किताब का दुकान । Copy Book Store
कॉफी ,किताब, पेन, पेंसिल इनकी जरूरत सबको पता है। चाहे वह बच्चे ,बड़े हो ,नौकरी पेशा वाले लोगों ,चाहे बिजनेस करने वाले लोगों ,काम काम धंधा करने वाले लोगों सबको इन सब की जरूरत पड़ती है । यह सब आप बेचकर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको कॉपी किताब का एक दुकान खोलना पड़ेगा ।जहां से आप यह सब सामान को बेच सकें ।आपको होलसेल में कॉपी किताब पेन पेंसिल खरीद के लाना है, और आपको खुदर में उनको बेचना है यह सभी मौसम में बिकेगा यह कोई सीजनल नहीं है ।
![]() |
BOOK SHOP |
यहां इस मौसम में भी करेगा या इस मौसम में नहीं दिखेगा या पूरे साल लगता है । क्योंकि इसकी जरूरत सबको पढ़ती है ,इसलिए लोग इसको खरीदते हैं । और लोगों की आवश्यकता बन जाती है ,इसलिए लोग को खरीदना पड़ता है। तो आप भी कॉपी ,किताब ,पेन, पेंसिल का इन सब का दुकान खोल कर आप भी पैसे कमा सकते हैं। अगर आपका दुकान कहीं स्कूल कॉलेज के पास में है ,तो दूसरे जगह की तुलना में उस जगह पर ज्यादा चलेगा और आपका माल ज्यादा बिकेगा और आपकी कमाई भी ज्यादा होगी ।
सब्जी का दुकान । Vegetable Shop
सब्जी की दुकान में आपको बहुत फायदा है । और साथ में ही आपको नुकसान भी पड़ता है। सब्जी एक ऐसा है आधारभूत चीज है जो सबको जरूरत पड़ता है । वह चाहे गरीब हो, अमीर हो, चाहे मध्यमवर्गीय लोग सबको जरूरत पड़ता है। सब्जी के बिना कोई खाना नहीं खा सकता है ,सब को सब्जी की जरूरत पड़ती है। जब रोटी और चावल हो या जो भी आपके खानपना उसके साथ में सब्जी आपको चाहिए ही चाहिए। इसके लिए आपको सब्जी खरीदने की जरूरत पड़ेगा तो आप एक सब्जी का दुकान लगा सकते हैं।
![]() |
vegetable |
वहां से आप पैसे कमा सकते हैं, आप किसानों से संपर्क करके उनसे सबसे सस्ते दाम में खरीद के शहर में ज्यादा दामों पर बेच सकते हैं। या नहीं तो सब्जी मंडी से आप सब लाकर इसको खुदरा भाव में ज्यादा दामों में बेचकर आप पैसे कमा सकते हैं । क्योंकि आसानी से बिक जाता है, और लोगों को यह जरूरत की चीज है इसलिए यह शाम तक या अगले दिन आपका सब्जी बिक जाता है। कभी-कभी ऐसा होता है जल्दी सड़ने लगता है ,तो इससे आपको नुकसान होता है। बाकी तो इसमें बहुत ज्यादा फायदा होता है ,इसलिए आप भी सब्जी का दुकान खोलकर ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं ।
चाय का दुकान । Tea Shop
चाय नाश्ता किस को पसंद नहीं है ,यह सभी लोगों को पसंद है । बहुत कम ही लोग होंगे जो चाय नहीं पीते होंगे। बाकी ज्यादातर लोग चाय पीते हैं, और वह सुबह उठते ही सबसे पहले चाय से ही उनका शुरुआत होता है दिन का । तो आप चाय का दुकान खोल कर आप अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं । आप सबसे कम में सबसे कम खर्च में आप चाय का दुकान खोल कर ज्यादा से ज्यादा कमा सकते हैं । अगर आप खूब अच्छे ढंग से चाय बना रहे हैं और आपका चाय धीरे-धीरे प्रसिद्ध होते चला गया । तो दूर दराज से लोग आकर आपके चाय को पिएंगे और आपको कमाई अच्छा होगा । जो सबसे कम खर्च में शुरू होने वाला धंधा है जिसमें आपको ज्यादा ताम-झाम की जरूरत नहीं पड़ती है। आप थोड़े से हजार ₹500 में यह शुरू कर सकते हैं ,और चाय बनाकर आप पैसे कमा सकते हैं । यह काफी आसान और आराम का काम है ,जो आप कहीं पर भी कर सकते हैं। इसके लिए किसी विशेष क्षेत्र की जरूरत नहीं है यह सभी जगह आसानी से चलता है ।
![]() |
Tea stool |
ब्रेड का दुकान । Bread Shop
आज के समय में ब्रेड का खपत बहुत ज्यादा है, इसको विभिन्न रूपों में बदलकर लोग अपने दिनचर्या के में ले रहे हैं। ब्रेड से केक बन रहा है, जो शादी पार्टियों में यह कुछ ऐसे अच्छे प्रोग्रामों में इनका यूज किया जाता है। ब्रेड लोग नाश्ता में यूज करते हैं ,ब्रेड को मीन प्रकार के पकवानों में इस्तेमाल कर रहे हैं । तो आप ब्रेड का एक दुकान खोल कर इसे आप अच्छा कमाई कर सकते हैं । ब्रेड के साथ - साथ में आप बना बनाया केक भी बेच सकते हैं इसके लिए आपको किसी केक बनाने वाले व्यक्ति से संपर्क करना पड़ेगा ।
![]() |
bread and cake |
और वहां से आप सीधे उनसे संपर्क करके आप केक ब्रेड ले लीजिए और वह आपको आसानी से भी दे देंगे । और उस चीज को आप लेकर मार्केट में भेज दीजिए। या अपने दुकान से भेज दीजिए लोग खरीद कर ले जाएंगे और उसके बदले में आपको पैसे देंगे। जिससे आपको मुनाफा होगा, फायदा होगा और आप दिन पर दिन आगे बढ़ते जाएंगे ब्रेड और ब्रेड केक लोग आजकल बहुत चाव के साथ खा रहे हैं ।और इसका ग्राहक भी दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं । लोगों को यह लगता है लोग आसानी से खरीद के भिन्न प्रकार के पकवान या सामग्री बनाने में यूज कर रहे हैं । इसलिए आप भी कोई ब्रेड का केक का दुकान खोल सकते हैं, और वहां से आप कमाई कर सकते हैं।
![]() |
bread |
जनरल स्टोर । General Store
आज के समय में कमाई करने वाले दुकानों में जनरल स्टोर का का भी नाम है । इसमें अच्छा खासा दिन का कमाई हो जाता है । जनरल स्टोर का दुकान खोल कर आप भी कमाई कर सकते हैं । जनरल स्टोर में जो आज के समय में आम बोलचाल की भाषा में किराना की दुकान बोलते हैं । जो आप खोल कर पैसे कमा सकते हैं । इसमें आप विभिन्न प्रकार के वह सभी जनरल चीजें मिलते हैं। जो लोगों की दिनचर्या में शामिल है जैसे नमक, तेल, राशन ,चीनी, चाय -पत्ती या छोटे-मोटे इलेक्ट्रिक के समान घरेलू छोटे मोटे सामान जैसे चाकू, झाड़ू ,बल्ब इस प्रकार का सम्मान आप रखें ।अपने जनरल स्टोर में लगा सकते हैं और आप लोगों को देख सकते हैं ।
![]() |
General store |
और उनसे आप पैसे कमा सकते हैं। जनरल स्टोर आप कहीं पर भी खोल सकते हैं ,इसके लिए किसी ऐसे क्षेत्र की जरूरत नहीं है। जहां पर बोलोगे तो भी चलेगा बाकी आप दूसरे जगह घूम लोगे तो नहीं चलेगा ऐसा कुछ भी नहीं है। आप कभी भी भी खोल सकते हैं ,क्योंकि इन सब चीजों की जरूरत सभी लोगों को हर दिन पड़ता है ।और हर दिन लोग इन सब चीजों को खरीद देंगे। क्योंकि यह उनके दिनचर्या का चीज है ,और इनको लोगों को फर्क नहीं पड़ता है ।तो आप तो आप भी जनरल स्टोर खोल के पैसे कमा सकते हैं । और दूसरों को भी अपने काम पर लगा सकते हैं, और उनको भी एक रोजगार मुहैया करा सकते हैं।
रेस्टोरेंट । Restaurant
आज के समय में बहुत से लोगों को बाहर खाना काफी पसंद होता है। इसके लिए लोग अपने आसपास नजदीक में कोई रेस्टोरेंट है । खाने का जगह देखते हैं, जहां पर जाकर लोग शाम का खाना खाते हैं । वह अपने पूरे परिवार के साथ तो इसके लिए आप एक रेस्टोरेंट खोल सकते हैं । और अच्छा सा साफ-सफाई हो सभी प्रकार का किसी प्रकार का गंदगी ना हो तो लोग आपके यहां पर आएंगे और खाना खाएंगे । और इसके बदले में आपको पैसे देकर जाएंगे या ऐसा धंधा है। कि आप ऐसी जगह खोल सकते हैं ,जहां पर इस चीज का ज्यादा डिमांड है । और यह भी है कि आप इसको ऐसे जगह खोलें जहां पर जनसंख्या हो। ज्यादा रहेंगे जनसंख्या तो लोग खाने आएंगे अन्यथा ऐसे जगह जहां पर लोगों का आना जाना ही पॉसिबल नहीं है । तो वहां पर जनरल रेस्टोरेंट नहीं चलेगा इसके लिए चाहिए कि आपको सभी देख कर ही रेस्टोरेंट करें। जिससे लोग आप की रेस्टोरेंट्स पर आए और कुछ ना कुछ खाकर जाए ।और उसके बदले में आपको फायदा हो तो आप रेस्टोरेंट खोल कर लोगों को सेवा करके आप पैसे कमा सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ