कागज से थैला कैसे बनाएं। How To Make A Paper Bag
![]() |
paper bags |
अगर आपको भी कागज का मूल्य पता नहीं है । तो मैं आपको बता दूं कागज बहुत ही महत्वपूर्ण चीज है। जो किसी का जिंदगी बना सकता है और बिगाड़ सकता है। जिस कागज को हम लोग बेकार समझ कर रद्दी के भाव पर बेच देते हैं या तो फेंक देते हैं । उस कागज का उपयोग करना आज हम सिखाएंगे , कि आप कैसे उस कागज से लाखों रुपए कमा सकते हैं । वह भी मात्र थोड़े से मेहनत से आप यह सब काम कर सकते हैं
![]() |
paper decoration bags |
आप विभिन्न प्रकार के रंगीन पेपर से आप कई तरीके का थैला या कोई छोटा चीज पैक करने के लिए छोटे छोटे पैकेट बना सकते हैं या काफी खूबसूरत बनता है और काफी खूबसूरत लगता है आपको इसको बनाने में मात्र कुछ मिनटों का समय लगता है और आप एक अच्छा पैकेट बना सकते हैं
इसको बनाने के लिए निम्नलिखित चीजों की जरूरत पड़ती है-
1. पेन
2. स्केल
3. पेपर
4. गोद या लेई
इसकी मदद से आप पैकेट बना सकते हैं। अब राज सवाल कि हम इन पैकेट का क्या करेंगे तो मैं आपको बता दूं । यह पैकेट कागज के बना होता है, और यह आसानी से सड़ जाता है । आसानी से मिट्टी में मिल जाता है और इसको ज्यादा टाइम नहीं लगता है। या किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं फैलाता है । यह इधर उधर ज्यादा समय तक बिखरता नहीं है । आपको पैकेट को बनाकर बाजार में आसानी से बेच सकते हैं । और आप पैसे कमा सकते हैं आप बड़े-बड़े मॉल में संपर्क करके इसको आप भेज सकते हैं, और आप वहां से पैसा कमा सकते हैं।
आजकल ज्यादातर लोग फैशन के पीछे भागते हैं । और आप के पैकेट जितना ज्यादा रंगीन होगा वह उतना जल्दी बिक जाएगा और ग्राहक भी काफी रुचि दिखाएंगे । आप के पैकेट खरीदने में जिससे कि आपको अच्छा खासा पैसा मिल जाएगा । यह पैकेट आप दूसरों से बनवा सकते हैं इनको आप कच्चा माल दे दीजिए और वह आपको बनाकर आपको वह पैकेट बनाकर दे देंगे ।
पेन । Pen
पैकेट बनाने के लिए जो निशान लगाने के लिए आपको पेन या पेंसिल की जरूरत पड़ती है । यह काफी डार्क और चमकीला होना चाहिए । जिससे कि आपको पता चले कि आपको कहां से और कितना हिस्सा काटना है । और साथी ऐसा होना चाहिए की या किसी प्रकार का आपके पेपर पर गंदगी ना फैलाएं । इसके स्याही फैलना नहीं चाहिए नहीं तो यह पेपर को खराब कर देगा । और आपका पैकेट का नेचुरल रंग वह खराब हो जाएगा । इसलिए आप कोई अच्छा सा पेन है । आसानी से आप को दिख जाए कि कहां से आपको निशान लगाना है ।
![]() |
paper marking pen |
स्केल । Scale
![]() |
Paper scale |
पेपर नापने के लिए आप जो भी उपकरण का उपयोग करें । वह साफ सुथरा और क्लियर होना चाहिए । आपको देखना चाहिए ताकि आप अच्छे से उसका नाप आप ले सकते हैं । और आपका पैकेट भी उसी नाप के अनुरूप तैयार होगा नहीं तो अगर आपका नाप सही नहीं है । तो आप का पैकेट का साइज छोटा बड़ा या टेडा मेडा बन सकता है। इसलिए आपका इस स्केल का क्वालिटी अच्छा होना चाहिए।
पेपर । Paper
![]() |
colorful paper |
आप पेपर बना पेपर से पूरा रंगीन और लोगों को आकर्षित करने वाला पैकेट बनाइए या थैला बनाइए । थैले पर विभिन्न प्रकार का रंगीन डिजाइन बनाइए । जिससे कि लोग आकर्षित होकर आपके पैकेट को ज्यादा से ज्यादा खरीदा और आप के पैकेट का ज्यादा से ज्यादा प्रचार हो । आप कोशिश करें पैकेट में अपना खुद का पता और खुद का प्रचार उस पैकेट को द्वारा आसानी से हो जाए । ऐसा आप उस पर प्रिंट करवा कर ,कर सकते हैं या खुद का लिखा हुआ भी कर सकते हैं या पेपर आप मार्केट से खरीद सकते हैं । और आप पैकेट बनाकर कस्टमर को दे सकते हैं। और उसे आप इसके बदले में आप पैसे ले सकते हैं और धीरे-धीरे आप पैकेट बनाने का एक बहुत बड़ा स्टोर खोल सकते हैं vऔर अपना ब्रांड बना सकते हैं और आप एक बिजनेस के तौर पर इसको आप खोल सकते हैं।
गोद या लेई । Lap or Lei
गोद या ले आपको ऐसा लेना है किया आपके पेपर को अच्छी तरह पता है । और इधर उधर ना पहले और ना ही दूसरों पेपर को एक दूसरे के साथ में चिपकाए । यह ऐसा होना चाहिए कि यह पेपर को फाड़ ना दे। और अच्छे से पेपर को पकड़ कर रखें । और साथी यह किसी प्रकार का अभिक्रिया ना करें पेपर के साथ लंबे समय तक या चिपका रहे और यह जल्दी पेपर को छोड़े ना ।
पेपर का पैकेट का बनाने का काम आप गांव शहर में घर-घर जाकर पेपर देकर । आप बना सकते हैं जो औरतें घर पर हैं और घर पर बैठकर काम करना चाहते हैं ।तो वह यह काम आसानी से कर सकते हैं। और पैसे कमा सकते हैं, वह भी घर बैठकर जरूरत है ,कि आप किसी पेपर के थैले बनाने वालों से संपर्क करें ।और उससे कच्चा माल लेकर आप बना सकते हैं । और उसको दे सकते हैं और उसके बदले में आपको वह उचित मूल्य पर आपको हिसाब दे देगा और आप इससे अपना कमाई करते रहेंगे ।
0 टिप्पणियाँ