शीर्ष ऑनलाइन मुफ्त शिक्षण ऐप। Top Online Free Learning App
आज पढ़ाई करने के लिए बहुत सारे ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। जिसका हेल्प लेकर आप किसी भी फील्ड में आप अपना नॉलेज बढ़ा सकते हैं। इन में कुछ जो टॉप लेवल के हैं, उनके बारे में नीचे में बताया गया है। आप इनका मदद लेकर अपने नॉलेज को बढ़ा सकते हैं। या आपके घर में कोई छोटे बच्चे हैं या कोई तैयारी करने वाले बच्चे हैं। जो सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करते हैं ,तो उनके लिए भी इन ऐप में से जो उनके लायक है, उनको आप बता सकते हैं और आप उनको इसे पढ़ा सकते हैं। इस पर बहुत सारे कोर्स मिलते हैं कुछ तो फ्री मिलता है तो कुछ बहुत मामूली पैसा देकर आप खरीद सकते हैं। तो आपको मैं बताता हूं वह कौन से टॉप लेवल के एजुकेशनल ऐप है। आप नीचे देख सकते हैं -
Content:
1.Byju’s 2.Unacademy 3.Khan academy 4.vedantu 5.udemy 6.duoling |
बाईजू ऐप। Byju's
इस ऐप के द्वारा आप अपने छोटे बच्चों को घर पर आराम से पढ़ा सकते हैं।इस ऐप पर ऑनलाइन शिक्षक मौजूद होते हैं जो आपके बच्चों को पढ़ाते हैं और उनको सही मार्गदर्शन दिखाते हैं आप इस एप के द्वारा अपने बच्चों को अराम से पढ़ा सकते हैं।
![]() |
Byju's |
अन अकैडमी । Un academy
यह ऐप छोटे बच्चों से लेकर सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए काफी लाभदायक है।अगर आपके घर में कोई तैयारी करता है किसी सरकारी नौकरी का तो आप इस आपका मदद ले सकते हैं।इस ऐप पर दो प्रकार के कोर्स उपलब्ध है, एक कोर्स है जो आपको फ्री में मिलेगा और दूसरा जो आपको कुछ पैसे देना पड़ता है।तो आप अपनी सुविधा के हिसाब से आप ले सकते हैं वह आपके ऊपर निर्भर करता है, आपको कौन सा चाहिए।
![]() |
Un academy |
खान एकेडमी । Khan Academy
यह अकैडमी कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक सभी विषय का फ्री में शिक्षक उपलब्ध कराता है। आप इस ऐप पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर के आप इस पर पढ़ाई कर सकते हैं। अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं 1 से लेकर 12वीं क्लास तक के हैं तो आप इसे से उनको पढ़ा सकते हैं।
![]() |
Khan Academy |
वेदांतु । Vedantu
यह ऐप एनसीईआरटी का सभी विषय का हल करता है, और साथ ही सभी विषयों का ऑनलाइन क्लास भी लगाता है। इस ऐप में सीबीएससी का सभी विषयों का कोर्स उपलब्ध है, यह कोर्स फ्री में और पैसे पर दोनों में उपलब्ध है । इस पर सभी विषय का ऑनलाइन लाइव क्लास लगाकर सभी बच्चों का किसी भी विषय से संबंधित जो परेशानी है, वह दूर किया जाता है और साथी यहां पर प्रश्नों का हल को समझाया जाता है।
![]() |
Vedantu App |
उडेमी । Udemy
इस ऐप के द्वारा अब डिजिटल मार्केटिंग शेयर मार्केट से संबंधित बहुत सारे कोर्स उपलब्ध मिल जाएगा। इसमें कोडिंग डिकोडिंग से संबंधित बहुत सारे कोर्स उपलब्ध है, जिसको आप लेकर ऐप या दूसरे साइट को आप बना सकते हैं, यह सब कोर्स पेड़ बेसिस है यह कोर्स फ्री नहीं है। इसमें आपको पैसा देना पड़ेगा जिससे आप खरीद कर इसमें आप अपना करियर बना सकते हैं। इसमें डिजिटल मार्केटिंग के बारे में काफी गहराई से समझाया गया है।
डुओलिंगो । Duolingo
इस ऐप में विभिन्न प्रकार के भाषाओं को सिखाया जाता है, और पढ़ाया जाता है। यह दोनों प्रकार के सुविधा प्रदान करता है ,एक तो है जो आप खरीद सकते हैं और दूसरा है जो आप फ्री में सीख सकते हैं ।आपको कौन सी भाषा सीखना है, वह सब इसमें आसानी से मिल जाएगा और आप किसी भी देश की भाषा को आप सीख सकते हैं। वह भी बिल्कुल फ्री में और यह सब आपके ऊपर निर्भर करता है आपको कौन सी भाषा सीखनी है।
![]() |
Duolingo |
0 टिप्पणियाँ